शुक्रवार, 12 अगस्त 2022

*🌹बेवजह कुण्डी* *खटखटाया करो* 🌹

🌻🌹🍁🌷🌺🌸💐🌼🥀🌻🌹🍁
*आसपास के लोगों से मिलते रहा करो,*
*उनकी थोड़ी खैर खबर भी रखा करो,*
*जाने कौन कितने अवसाद में जी रहा है,*
*पता नहीं कौन बस पलों को गिन रहा है,* 

*कभी निकलो अपने घरोदों से,*
*औरों के आशियानें में भी जाया करो,*
*कभी कभी अपने पड़ोसियों की कुण्डी,*
*तुम बेवजह ही खटखटाया करो,*

*कभी यों ही किसी के कंधे पे हाथ रख,*
*साथ होने का अहसास दिलाया करो,*
*कभी बिन मतलब लोगों से बतियाया करो,*
*बिना जज किये बस सुनते जाया करो,*

*बहुत कुछ टूटे मिलेंगे, कुछ रूठे दिखेंगे,*
*जिन्दगी से मायूस भी मिलेंगे,*
*बस कुछ प्यारी सी उम्मीदें,* 
*कभी उनके दिलों में जगाया करो,*

*ऐसा न हो फिर वक्त ही न मिले,*
*और मुट्ठी की रेत की तरंह लोग फिसलते रहे,*

*तूँ बेवक्त ही सही...*
*लोगों को गले तो लगाया करो ।*


🌻🌹🍁🌷🌺🌸💐🌼🥀🌻🌹🍁
🙏🙏🙏🙏🙏🙏

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

thanx for your valuable comments